'ओमिक्रॉन' : देश में कुल संक्रमित 61 हुए

author-image
New Update
'ओमिक्रॉन' : देश में कुल संक्रमित 61 हुए

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में 'ओमिक्रॉन' वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की कुल संख्या 61 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है जहां अब तक कुल 28 मामले मिल चुके हैं। वहीं राजस्थान 13 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा गुजरात (4), कर्नाटक (3), केरल (1), आंध्र प्रदेश (1) ,दिल्ली (6), नोएडा में (5) मामले हैं। नए वैरिएंट से बढ़ रहे संक्रमण ने सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। वहीं केंद्र सरकार बूस्टर डोज पर तेजी से काम कर रही है ताकि इस खतरनाक वैरिएंट से निपटा जा सके।