कोरोना वायरस के लिए पौधे से बनी वैक्सीन सौ फीसदी असरदार

author-image
New Update
कोरोना वायरस के लिए पौधे से बनी वैक्सीन सौ फीसदी असरदार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अभी तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए फिलहाल दो तरह की वैक्सीनें ही उपलब्ध हैं। एक तो नई तकनीक वाली एमआरएनए वैक्सीन है और दूसरी, पारंपरिक तकनीक वाली वैक्सीन है, जिसमें निष्क्रिय वायरस का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन अब एक वनस्पति आधारित यानी पौधे से बनी एक वैक्सीन सामने आई है। शुरुआती में इस वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम पाए गए है और ये सौ फीसदी असरदार पाई गयी है। वनस्पति आधारित इस वैक्सीन को कनाडा की बायोटेक्नोलॉजिकल कंपनी मेडीकागो, ब्रिटिश-अमेरिकी मल्टीनेशनल फार्मा कंपनी और ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन ने संयुक्त रूप से डेवलप किया है।