/anm-hindi/media/post_banners/GBRGE83MBvgazj7Bnk9i.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: राज्य सरकार के कल्याणेश्वरी स्थित पीएचई कार्यालय के पीएचई वेस्टेज वॉटर रिजर्वॉयर (लेग साइड लेगून) में एक मरी हुई गाय पानी में पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि पीएचई के वेस्टेज वॉटर रिजर्वॉयर में मंगलवार सुबह एक गाय का शव पानी में तैरता मिला। बता दे कि पीएजई स्वच्छ जल को निकालने के पश्चात गंदे पानी को रिजर्वॉयर कर इस गंदे पानी को बराकर नदी में बहा दिया जाता है। जबकि कुछ सालों पहले रिजर्वॉयर के पानी को पुनः साफ कर पीने के योग्य बनाया जाता था। बर्तमान में रिजर्वॉयर के पानी को सीवर के माध्यम से बराकर नदी में बहाया जा रहा है। ऐसे में सवाल यह है कि रिजर्वॉयर के दूषित जल को पीएजई प्रबंधन की लापरवाही के कारण ऐसे ही बरकार नदी में बहाया जाएगा।
वही पूरे मामले में यह भी सवाल उठ रहा है कि पीएजई का पूरा क्षेत्र प्रतिबंधित होने के बाउजूद यह जानवर कैसे अंदर आ रहे है और पानी मे गिर कर मर रहे है। पूरे घटना में पीएजई के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। इस संबंध में पीएचई विभाग के एक अधिकारी मधुसूदन मंडल ने बताया कि इस गंदे पानी को सीवर के जरिए बराकर नदी में छोड़ा जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें गाय के बारे में पता चला तो उन्होंने गाय के शव को वहाँ से हटाने की व्यवस्था कर रहे है। वही पीएचई विभाग के कार्यकारी अभियंता पूर्णज्योति रॉय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दूषित पानी को नदी में नहीं डाला जाए यह देखा जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)