स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी सोमवार को प्रदूषण मामले पर दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी "सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट" के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। प्रदूषण के मामले पर दिल्ली में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील विकास सिंह ने केंद्र के सेंट्रल विस्टा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे सभी प्रोजेक्ट को रोकना चाहिए, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट लोगों के जीवन से ज्यादा कीमती नहीं है।