वैक्सीन उपलब्ध कराने में सीरम सबसे आगे

author-image
New Update
वैक्सीन उपलब्ध कराने में सीरम सबसे आगे

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सरकार अगले महीने दिसंबर में कोरोना वैक्सीन का निर्यात शुरू कर देगी। इन टीकों के निर्यात में पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) सबसे आगे है। हाल ही में हुए जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने भी 2022 में दुनिया को 500 करोड़ डोज की सप्लाई का एलान किया था। जिसके बाद से टीके का निर्यात बढ़ाने की तैयारियां चल रही है। कोविड-19 टीकों के न्यायसंगत वितरण के लिए डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में वैश्विक पहल कोवैक्स के लिए आपूर्ति इस महीने शुरू हो गई और उद्योग का मानना है कि आगे उसमें और तेजी आएगी।