स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश की एक नई खबर सामने आई है। 8 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब साढ़े आठ लाख विद्यार्थियों के स्मार्ट वर्दी का मामला प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में जाएगा। इस बैठक में महाराष्ट्र की मफतलाल कंपनी को टेंडर अवार्ड करने का फैसला लिया जाएगा। स्मार्ट स्कूल वर्दी देने वाली कंपनी के साथ शिक्षा विभाग ने 2 वर्ष का करार किया है।