इंसानियत शर्मसार: एक दिन के मासूम का नदी में तैरता मिला शव

author-image
New Update
इंसानियत शर्मसार: एक दिन के मासूम का नदी में तैरता मिला शव

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कभी कभी हमारे आसपास ऐसी कुछ घटनाएं होतीं हैं जिनको देखकर सुनकर अपने इंसान होने पर शर्म आती है। जमुड़िया थाना अन्तर्गत केंदा फांड़ि इलाके में परासिया कोलियरी क्षेत्र के शांतिकोठि नामक जगह में एक छोटी सी नदी बहती है। आज सुबह जब स्थानीय आदिवासी समाज के कुछ लोग नदी के किनारे मिट्टि काटने आए तो नदी का नजारा देखकर उनका कलेजा मुंह को आ गया। आदिवासियों ने देखा कि नदी में एक नवजात बच्चे की लाश तैर रही है। स्थानीय लोगों का अनुमान है कि इस बच्चे की उम्र एक या दो दिन ही होगी। बच्चे की लाश को नदी में तैरता देख स्थानीय लोगों ने फौरन स्थानीय थाने को खबर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन सुबह इस प्रकार की घटना से स्थानीय लोगों में काफी हैरानी है। स्थानीय लोगों का कहना है ऐसे लोगों के लिए सिर्फ एक ही जगह है और वह है सलाखों के पीछे।