New Update
/anm-hindi/media/post_banners/EqXzhXiojQ7s5otluVg6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका पांच से 11 साल के बच्चों को नवंबर की शुरुआत से टीके लगाना शुरू कर सकता है। देश के महामारीविद डॉ एंथनी फाउसी ने इसकी संभावना जताई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, एफडीए ने बीते शुक्रवार को बच्चों के लिए बने टीकों पर मूल्यांकन जारी किया था। यह फाइजर-बायोएनटेक द्वारा छोटे बच्चों के लिए कम खुराक वाले टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए प्रस्तुत डाटा पर आधारित है। एफडीए का एक सलाहकार पैनल मंगलवार को पआवेदन पर विचार करेगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)