सोना-चांदी पर भी छाई महंगाई

author-image
New Update
सोना-चांदी पर भी छाई महंगाई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोने-चांदी की कीमतें एक बार फिर चढ़ने लगी हैं। शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट प्योर गोल्ड अब 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है और एक किलो चांदी की कीमत अब 65777 रुपये हो गई है। इस लिहाज से अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 8206 रुपये ही सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 10231 रुपये सस्ती है। इसमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।

त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों में आज सोने की चमक 243 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी है, वहीं चांदी ने 483 रुपये की छलांग लगाई है। आज यानी सोमवार 25 अक्टूबर 2021 को सोना 48048 रुपये के रेट से खुला तो चांदी 65777 रुपये पर।