कोविड-19 के टीका बनाने वाले भारतीय कंपनियों से प्रधानमंत्री ने की आह्वान

author-image
New Update
कोविड-19 के टीका बनाने वाले भारतीय कंपनियों से प्रधानमंत्री ने की आह्वान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोधी टीके बनाने वाली सात भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके कहा है कि टीकों की 100 करोड़ खुराक उपलब्ध कराने की उपलब्धि हासिल करने और भारत की सफलता की कहानी में उन्होंने बड़ी भूमिका का निभाई है और इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि टीकाकरण अभियान की सफलता के मद्देनजर पूरा विश्व भारत की ओर एक आशा भरी निगाहों से देख रहा है। इस के साथ ही भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए उन्होंने टीका निर्माताओं से ये भी आह्वान किया कि लगातार साथ मिलकर काम करे। प्रधानमंत्री से इस मुलाकात में कोविड-19 रोधी टीके बनाने वाली भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार भी मौजूद थे।