ड्रग्स के खिलाफ आर पार की जंग पर उतरी आम जनता

author-image
New Update
ड्रग्स के खिलाफ आर पार की जंग पर उतरी आम जनता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल रेल पार इलाके में इन दिनों नशे की चपेट में है। वो नशाखोरी जिस नशे के चक्कर मे आज बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन जेल की हवा खा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं ड्रग्स की वो ड्रग्स जिस ड्रग्स की लत ने पूरे बॉलीवुड को बदनाम किया हुआ है। उसी ड्रग्स के सेवन व उसके कारोबार पर रोकथाम के लिए हमारी देश की राज्य पुलिस से लेकर केंद्रीय एजेंसियाँ भी कड़े इंतजाम के तहत करवाई कर रही है। उसके बावजूद भी आज वो ड्रग्स हमारे देश मे तेजी से फैल रहा है और इस ड्रग्स के चपेट में हमारे देश के युवा खासकर आ रहे हैं। हम बात करें पश्चिम बंगाल की तो पश्चिम बंगाल के भी कई ज़िलों के साथ साथ आसनसोल में ड्रग्स के सेवन व उसके कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। जिससे यह साफ जाहिर होता है की ड्रग्स माफिया पश्चिम बंगाल में भी अपना पैर जमा लिया है। आसनसोल में ड्रग्स की खरीद बिक्री पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी करवाई करते हुए इस धंधे से जुड़े कई लोगों को दबोच कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। ऐसे में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नार्थ थाना अंतर्गत रेलपार इलाके के कुरैसी मोहल्ला के लोगों द्वारा नशे के खिलाफ निकाला गया इलाके में विशाल रैली कुछ और ही इसारा कर रही है। जो यह बताने के लिए काफी है की इलाके की स्थिति आखिर क्या है। आखिर इलाके में ऐसा क्या हुआ के इलाके के लोगों को वो भी नशे के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा। स्थानीय लोगों की अगर माने तो इलाके के युवक ड्रग्स जैसे खतरनाक नशे के शिकार हो चुके हैं और वो अपने नशे के खुराक को पूरा करने के लिए ड्रग्स की सफ्लाई करने पर मजबूर हैं। स्थानीय लोगों की माने तो हर रोज ड्रग्स के चपेट में आने वाले युवकों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इलाके के लोग प्रतिदिन ड्रग्स का नशा करने व उसके सफ्लाई करने वाले यूवकों को पकड़ते हैं और उनको ड्रग्स का सेवन व उसकी खरीद बिक्री नही करने के लिए समझाते हैं। पर वो युवक बाज नही आ रहे हैं। जिस कारण आज रेलपार कुरैसी मोहल्ला में इलाके के लोगों ने नशा व नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए एक विशेष बैठक की और बैठक में ड्रग्स का नशा करने व उसका सफ्लाई करने वाले यूवकों के परिजनों को बैठक में बुलाकर समझाया गया। उन्हें उनके बच्चों को समझाने व उनका इलाज करवाने के लिए अपील की साथ ही उन्होंने बस्ती सुधार कमिटी का गठन किया। जिस कमिटी के जरिये कमिटी से जुड़े तमाम सदस्य ड्रग्स का सेवन करने व उसका कारोबार करने वालों पर लगाम लगाने का काम करेगी। साथ ही जो युवक ड्रग्स के सेवन से पूरी तरह बीमार हो चुके हैं। उनका इलाज करवाने का भी काम करेगी। स्थानीय लोगों ने इलाके में हो रहे नशा व नशे के कारोबार पर रोकथाम के लिए एक विशाल रैली भी निकाली। जिस रैली के माध्यम से लोगों ने इलाके के लोगों को भी जागरूक होने व एक दूसरे को जागरूक करने की अपील की। स्थानीय लोगों ने इलाके की इस समस्या को खुद ही निपटारा करने की ठान ली है और नशा व नशे के कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। साथ इलाके के लोग इलाके की वर्तमान स्थिति को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर से नशा व नशे के इस कारोबार को पूरी तरह खत्म करने की गुहार भी लगाई है। इस मौके पर बस्ती सुधार कमिटी के प्रेसिडेंट हाजी जहीर कुरैसी, जॉइंट प्रेसिडेंट जियाउल हक, सेकेट्री हैदर इमाम, जॉइंट सेकेट्री रिजवान कुरैसी, ट्रेजर अब्दुल हक कुरैसी, हसन इमाम अंसारी, के साथ-साथ हाजी सलाउद्दीन कुरैसी, हाजी अकरम कुरैसी, हाफिज मुकर्रम सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।