स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक एक्सीडेंट से जुडी घटना सामने आई है। एक वाहन ने तीन मजदूरों को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे पर टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। हादसे में सलमान खान, सुरेश देवी और पूनम यादव शामिल थे। इन्हे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेजा गया। इसकी सूचना मिलते ही माजरा पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।