जलजमाव से लोग परेशान, नाला निर्माण की उठी मांग

author-image
New Update
जलजमाव से लोग परेशान, नाला निर्माण की उठी मांग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,रानीगंज : जैसा कि आप सबको पता है के बंगाल में मानसून ने दस्तक दे दी है। आज थोड़ी सी बारिश के बाद रानीगंज के 89 नंबर वार्ड नबीनगर में बारिश के पानी के चलते सड़कों का बुरा हाल हो गया। 1 घंटे की बारिश ने सरकार की पोल खोल कर रख दी। तस्वीरों में आप देख सकते हैं के सड़क के ड्रेन का पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में घुस रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम की तरफ से यहां पर नालियों को साफ करने के लिए कोई नहीं आता है जिस वजह से बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस जाता है जिससे स्थानीय लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। इस संदर्भ मे स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बारीश मे यह हाल है तो जब मानसुन पुरी तरह से आ जाएगी तो क्या हाल होगा यह सोचकर ही उनका हाल बुरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि रास्ते के बगल कि नालीयो के कारण यह हाल है कि हल्की बारिश मे भी उनके घरों मे पानी घुस जाता है। लोगो ने रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें ताकि हर साल बारीश मे होने वाली समस्या से निजात मिल सके।



আরও খবরঃ
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews