/anm-hindi/media/post_banners/MymFtkhm0Al9wBVbkyDF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने अब जनता को रूलाना शुरू कर दिया है। इस महीने लगभग हर रोज इनके दामों में वृद्धि हो रही है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन की नई कीमतें जारी करते हुए आज यानी गुरुवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के कींमतों में 35-35 पैसे का इजाफा कर दिया है। इंडियन ऑयल के अनुसार, 14 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। वहीं, डीजल का रेट 93.52 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 110.75 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दिल्ली में डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। जबकि मुंबई में डीजल महानगरों में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 13 अक्टूबर को 101.40 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)