यमन में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

author-image
New Update
यमन में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यमन के दक्षिणी बंदरगाह शहर अदन में उच्च पदस्थ यमनी सरकार के अधिकारियों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। एक सुरक्षा अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, अदन के तवाही जिले में रविवार को कई सरकारी अधिकारियों को ले जा रहा काफिला विस्फोट की चपेट में आ गया।



काफिला अदन के गवर्नर अहमद लामलास सऊदी समर्थित यमनी सरकार के अन्य अधिकारियों का था।