कानस्टेबल पद के लिए फर्जी उम्मीदवार होने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

author-image
New Update
कानस्टेबल पद के लिए फर्जी उम्मीदवार होने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पुलिस ने रानीगंज के बक्तरनगर क्षेत्र में कानस्टेबल पद के लिए फर्जी उम्मीदवार होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक बिहार के चानन निवासी बिमलेंदु है। शक के आधार पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह एक कोचिंग सेंटर का मालिक है। वही इस गिरोह के सरगना हैं जो बीस बीस हजार रुपये लेकर दुसरे परीक्षार्थी की जगह पर परीक्षा दिलवाने का काम करवाता है। पुछताछ में पता चला कि उस परीक्षा केंद्र पर भगुआ कनुई निवासी नाम गुप्तेश कुमार सिंह के बदले परीक्षा देने आया थे। बिहार के लक्षीसराय निवासी अमरनाथ पटेल का बार-बार फोन आता देख पुलिस ने उसे बिहार के अर्जुन सिंह बादल के लिए परीक्षा देने के आरोप में आसनसोल उत्तर थाने के बांग्ला गर्ल्स स्कूल से गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य व्यक्ति वीरेंद्र कुमार पांडवेश्वर के सुकेश रुइदास नाम के व्यक्ति की ओर से परीक्षा देना चाहता था। आसनसोल ओल्ड बांग्ला स्कूल में इस तरह एक के बाद एक परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ लिया। यह सभी दूसरे की ओर से परीक्षा देने पहुंचे तो एक के बाद एक परीक्षार्थी भी पुलिस की गिरफ्त में आने से अन्य परीक्षार्थी सकते में आ गए। हालांकि पुलिस ने अन्य परीक्षार्थी अच्छी तरह से परीक्षा दे सकें इसके लिए जरूरी कदम उठाए।