स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पायल पैरों की खूबसूरती बढ़ाने में अहम रोल निभाता है। लड़किया पायल पहनना काफी पसंद करती है। करवा चौथ पर महिलाएं साड़ी या लहंगा पहनती हैं और लहंगा के साथ बिछुए के साथ जुड़ी हुई पायल पहनने से यह देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। अकसर महिलाए लैटेस्ट डिजाइन की पायल पहनना पसंद करती हैं। इसके अलावा घुंघरू वाली झालर से बनी पायल छन-छन का आवाज भी करती है।