अंधविश्वास में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

author-image
New Update
अंधविश्वास में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अंधविश्वास में एक ही परिवार के तीन लोगों की रिश्तेदारों ने कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। ये हत्या डायन बिसाही के आरोप में की गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के लूटो गाँव की है। रिश्तेदारों ने की पति-पत्नी और बहु की हत्या। वहीं, कमरे में सो रहे दो बच्चों को आरोपी ने छोड़ दिया। हत्या का आरोप मृतक के भतीजे पर ही लगा है। वहीं, देर रात आरोपी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि तीनों ही तंत्र-मंत्र कर मेरे परिवार को बर्बाद करना चाह रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।