दिल्ली-एनसीआर में आज भी खराब रहेगा मौसम

author-image
New Update
दिल्ली-एनसीआर में आज भी खराब रहेगा मौसम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में इस साल जमकर बारिश हुई है, दक्षिण और पश्चिम भारत में भी मानसून की बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है, हालांकि कुछ राज्यों में भारी बारिश आफत बनकर भी बरसी है, जबकि अभी कुछ और दिन बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई राज्यों में अभी पानी गिरने के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। दोपहर बाद गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।