/anm-hindi/media/post_banners/BxgVteprh4I4IfVJpX6W.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फाड़ी के कोदोभीटा स्थित इम्पेक्स फैरो टेक एंड पावर प्लांट विवादों की कम्पनी बन गई। कम्पनी कभी अत्यधिक प्रदूषण तो कभी मजदूरों का बकाया वेतन को लेकर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही का प्रदूषण का विवाद अभी थमा भी नही था कि इम्पेक्स पावर प्लांट के अधीन कार्यरत ठेका कंपनी एसआर टर्बो अपने 104 मजदूर और श्रमिकों को छोड़ कर फरार हो गई। ठेकेदार के भागते ही अब इम्पेक्स कंपनी ने भी सभी मजदूरों से नाता तोड़ लिया है। बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों से आकर कार्य कर रहे है, सोमवार को सभी कर्मचारियों को कारखाना में प्रवेश करने से रोक दिया गया। जिसके बाद सभी ने एकजुट होकर मुख्य द्वार पर ही बकाया वेतन भुगतान के लिए प्रदर्शन किया। इधर सूचना पाकर पहुंचे चौरंगी पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर प्रबंधन से वार्ता के लिए तैयार किया किन्तु वार्ता विफल रही। मामलें को लेकर कर्मचारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि इम्पेक्स प्रबंधन के पास ठेकेदार का दो माह का बकाया है, तत्काल उसी से मज़दूरों का एक माह का भुकतान कर दिया जाय नही तो हमलोग भूखें मर जायेंगे। कारखाना में प्रवेश नही कर पाने के कारण सभी लोग सुबह से भूखे पेट है, जबकि ठेकेदार भाग जाने के कारण मकान मालिकों ने भी घर खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया है। वही उन्होंने कहा कि इम्पेक्स प्रबंधन ने ठेकेदार(एसआर टर्बो) ऑपरेशन एन्ड मेंटेनेंस के मालिक आरपी सिंह, एचआर आलोक सिंह, दिग्विजय सिंह, मानवेन्द्र सिंह एवं मनोज कुमार राठौड़ सहयोग कर भगाया है। चुकी प्रबंधन को पहले ही सूचना मिल चुकी थी किन्तु मज़दूरों से क्यों छुपाया गया? आज हम सभी मज़दूर दर दर की ठोकर खाने पर विवश हैं, जेब मे इतना भी पैसा नही की घर लौट सकें। अगर जल्द ही कोई निष्कर्ष नही निकला तो हमलोग आत्महत्या करने पर विवश हो जाएंगे।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)