दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश

author-image
New Update
दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश का दौर अभी जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि शुक्रवार के लिए 'ग्रीन' अलर्ट, तो शनिवार रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत आसपास के इलाके में जमकर बारिश होगी। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तमिलनाडु , पुड्डुचेरी केरल के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां मध्यम से भारी बारिश तक होने के आसार हैं।