/anm-hindi/media/post_banners/7IFoyIjIHZiY9VQIyAOp.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड अन्तर्गत डामरा महाली पाड़ा मे आज आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आसनसोल साउथ मंडल तीन की तरफ इलाके के कुछ फुटबाल खिलाडियों को फुटबाल और जर्सी बांटे। जर्सी और फुटबाल पाकर इस क्षेत्र के फुटबाल खिलाडियों मे खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि चुंकि उनका जन्म आसनसोल मे हुआ है इसी वजह से आसनसोल के प्रति उनके मन मे एक लगाव है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब वह यहां आई थी तो यहां के बच्चों ने उनको जर्सी और फुटबाल के लिए अनुरोध किया था। विधायक ने कहा कि इन बच्चों मे उनको अपने बच्चों का अक्स नजर आया इसी वजह से उन्होंने कोलकाता जाकर फुटबाल और जर्सी की व्यवस्था की। उन्होंने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि सबको बड़े होकर लिउनेल मेसी की तरह फुटबाल खिलाडी बनना होगा। साथ ही विधायक ने बच्चों को उनका मैच देखने के लिए बुलाने की भी बात कही।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)