New Update
/anm-hindi/media/post_banners/oVvcRzwWr9S9W34gdWG5.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : विश्व एन्टी ड्रग्स डे के मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अन्तर्गत जामुड़िया थाना की और शनिवार की सुबह थाना के प्रगण से हाथो में नसा छोड़ो बेनर को लेकर एक जागरूक रैली निकाली गई। इस जागरूक रैली के दौरान रहागिरो में मास्क वितरण किया गया। यह रैली थाना से शुरू होकर वापस थाना मोड़ में एक जागरूकता सभा किया गया। इस मौके पर एसीपी सेन्ट्रल तथागत पण्डे ने कहा कि आज जो विश्व एन्टी ड्रग्स जागरूक रैली जामुड़िया थाना की तरफ से निकाल गया है। इसका एकमात्र मकसद है। इस नसा से कैसे लोगों को बचाया जा सके। जो लोग चर्स, हफीम, ब्राउन सुगर, गाजे का सेवन करते हैं। वह इस कदर इस नशे में डुब जाते हैं कि इसे इस्तेमाल करने के लिए खुद अपने घरों से ही पैसे चोरी कर इन सब चीजों का इस्तेमाल करते हैं, इसे हमे रोकना होगा। जो लोग इस नशे का इस्तेमाल कर रहे हैं। उसके लिए नशा मुक्ति केन्द्र बनाया गया है। जिन लोगों को इस नशे के लत से छुटकारा पाना है। वह जामुङिया थाना से सम्पर्क कर थाना के माध्यम से उसे नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती करवाया जायेगा। ताकि आने वाले समय में आज के हमारे युवा पीढ़ी को इस नशा से छुटकारा मिल सके। इस मौके पर सीआई दिपंकर दास, जामुड़िया के थाना प्रभारी संजीव दे, बिमलचंद्र पात्र, मानव घोष, सुदीप भट्टाचार्य, चुरूलिया केम्प के प्रभारी अरनब भट्टाचार्य, शिवंशंकर भट्टाचार्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)