स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से कई इलाकों में जल-जमाव हो गया है। ये लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली-NCR में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के AIIMS के पास सुबह से हो रही बारिश के बाद पानी जमा हो गया है। कल शाम दिल्लीवालों को अपने अपने काम से लौटते वक्त काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।