एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : दुर्गापुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर तनाव। सोमवार सुबह से दुर्गापुर नगर निगम के 458 सफाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर नगर निगम के सामने अपनी गाड़ी खड़ी कर विरोध शुरू कर दिया। उनकी शिकायत है कि उन्हें जनवरी से वेतन नहीं मिल रहा है और सफाई कर्मियों ने शिकायत की है कि वेतन नहीं मिलने के कारण उन पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी आ गई है। उनका आरोप है कि पूर्व के ठेकेदार समय पर भुगतान करते थे, लेकिन नये ठेकेदार के आने के बाद वेतन अनियमित हो गया है। उन्हें जरूरी सामान जैसे साबुन, डस्टर आदि समय पर नहीं मिल पा रहा है। तनाव को लेकर मौके पर सिटी सेंटर चौकी की पुलिस।