Poco F5 5G की लॉन्च तारीख आई सामने

author-image
New Update
Poco F5 5G की लॉन्च तारीख आई सामने

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शाओमी के स्वामित्व वाले ब्रांड पोको ने अभी 21 मार्च को भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X5 5G लॉन्च किया है। अब कंपनी ने अपने नए मिड रेंज फोन Poco F5 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आगामी फोन को अनरिलीज रेडमी नोट 12 टर्बो के री-ब्रांडेड वर्जन के दौर पर पेश किया जा सकता है, जो हाल ही में घोषित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पैक किया जा सकता है। Poco F5 5G में 67W फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है।