शादी में बेहद खूबसूरत लगीं 49 साल की महिमा चौधरी

author-image
New Update
शादी में बेहद खूबसूरत लगीं 49 साल की महिमा चौधरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बीती रात मुंबई में अलाना पांडे और इवोर मैक्रे की शादी में कैंसर से बचीं महिमा चौधरी को देखा गया। वही इस दौरान महिमा लाइट ऑरेंज लहंगे और खुले बालों में बेहद सुंदर लग रही थीं। बता दे 49 साल की महिमा चौधरी एक बेटी अरियाना की मां हैं। अरियाना भी अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं। यहां पर उन्होंने खुशी-खुशी फोटो पोज दिए।