New Update
/anm-hindi/media/post_banners/iq3Bl9IC3lmriR0r9E0E.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महानगर ही नहीं बल्कि छोटे शहरों से भी कलाकार अपनी छाप अब फिल्मी पर्दे पर छोड़ रहे हैं. ऐसी एक होनहार कलाकार है झारखंड की राजधानी रांची की बेटी सृष्टि सिंह जो स्टार प्लस के डेली सोप चाशनी में मुख्य भूमिका निभाने वाली है. सृष्टि के चयन से परिवार वालों में खुशी का माहौल है, तो वही अपनी इस सफलता के जरिए सृष्टि ने रांची का भी नाम रोशन किया है। यह शो अपने नाम के बिल्कुल अलग होगा और ढेर सारे मसालेदार मनोरंजन से भरपूर होगा। स्क्रीन पर रिश्तों के एक बिग मिक्स को पेश करते हुए यह शो दो बहनों - चांदनी और रोशनी के बीच की बॉन्डिंग पर आधारित होगा।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)