राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर ब्लॉक के जेमहारी बासुदेबपुर आँचलिक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार जेमहारी गाँव के गोलघर में उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन 30 उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को पेयजल बोतल, कलम और केक दे कर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों तक छात्रों के जाने के लिए तीन ऑटो की भी व्यवस्था की थी। इस संदर्भ में युवा तृणमूल नेता सचिन नाग ने कहा कि विधायक विधान उपाध्याय एवं युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशन में उच्च माध्यमिक के 30 परीक्षार्थियों को पेयजल, कलम और केक दिया गया, जिससे उनको प्रोत्साहित किया जा सके। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस आँचलिक नेता काजल गोस्वामी, गोपाल दास, एसके सनई, सुदीप नाग, गौतम नाथ, रिप चंद और भोला सूत्रधर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।