वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती, कोच राहुल द्रविड़ ने जाहिर की अपनी चिंता
New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद टेस्ट मैच को विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर ड्रॉ करा लिया और चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल के खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और ये इस टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर 7 से 11 जून तक खेला जाएगा जबकि आईपीएल एक जून को खत्म होगा।