New Update
/anm-hindi/media/post_banners/UmLASZZNqtjkWzfea3Rf.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: रविवार सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के डाबर कोलियरी में ईसीएल श्रमिकों ने श्रमिक यूनियन आईएनटीटीयूसी के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए करीब एक घंटे तक कोलयरी के खनन, उत्पादन एंव ट्रांसपोर्ट के कार्य को ठप कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा श्रमिक को समय पर मासिक वेतन नहीं दिया जा रहा है और लम्बे समय से श्रमिकों को पदोन्नति नहीं दी गई है। प्रति महीने वेतन से मनमानी ढंग से आयकर(टैक्स) काटे जा रहे है, कभी-कभी एक महीने में अचानक सभी टैक्स काट लिए जा रहे है। अचानक अधिक रकम काटे जाने से श्रमिक का पूरा वेतन टैक्स एंव अन्य खर्चे में ही चला जा रहा है। जिससे कुछ श्रमिकों को सिर्फ 10 हजार तक ही मिल रहे हैं। जिससे घर समेत बच्चों के स्कूल एंव अन्य खर्चे के लिए रुपये कम हो जा रहे है साथ ही घर चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि सभी मांगो ईसीएल प्रबंधन के सामने रखी गई, ईसीएल प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सभी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी। एंव तत्काल सोमवार को वेतन दिया जायेगा। ईसीएल प्रबंधन के आश्वासन के बाद श्रमिकों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)