स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन अन्नू क्रिएशन अन्नू पाटिल ने अपना ब्राइडल कलेक्शन पेश किया है। वन इनफिनिट ने एफडीसीआई के साथ पार्टनरशिप में लक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया को अपना शो स्टॉपर चुना, तारा सुतारिया, अन्नु क्रिएशन के ब्राइडल कलेक्शन के साथ उतरीं। तारा ब्राइडल ड्रेस में दुल्हन की तरह ही खूबसूरत और शानदार नजर आ रहीं थीं। उनके रैंप वॉक ने लोगों के दिलों को तेजी से धड़का दिया। इस दौरान तारा ब्राइडल वियर में काफी गॉर्जियस नजर आ रही थीं।