केंद्र सरकार के खिलाफ बाराबनी में तृणमूल की महा रैली
New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केन्द्र सरकार के राज्य विरोधी नीतियों के खिलाफ आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के मौजूदगी में रविवार सुबह बाराबनी तृणमूल कांग्रेस के आवाहन पर प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह के नेतृत्व ने पनुरिया आमबगान से माझियारा तक महा बाइक रैली निकाली गई। तृणमूल कांग्रेस के आरोप है कि केन्द्र सरकार पश्चिम बंगाल को आर्थिक रूप से वंचित कर रही है, राज्य के बकाया जीएसटी, 100 दिनों के कार्य की बकाया समेत अन्य बकाया राशियों का भुगतान केंद्र द्वारा नही किया जा रहा है। रैली में हजारों तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत युवाओं ने भाग लिया। बिधान उपाध्याय ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सिर्फ देश के लोगों का शोषण कर रही है।
केन्द्र में भाजपा के आने के बाद गरीब व्यक्ति की हालत और खराब हो गई है, प्रति दिन खाद्यान सामग्रियों समेत पेट्रोलियम पदार्थों एंव रशोई गैसों के मूल्य में बृद्धि की जा रही है। जिसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एंव राज्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एंव पार्टी अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी द्वरा लगातार विरोध कर रहे है, इसलिए मौजूदा केन्द्र की सरकार राज्य को आर्थिक रूप से हानि पहुचा रही है, राज्य सरकार की जीएसटी, सौ दिनों कार्य के बकाया राशि का भुगतान नही कर रही है। बल्कि राज्य सरकार को तोड़ने के उद्देश्य से केंद्र की भाजपा की सरकार केंद्रीय एजेंसी ईडी सीबीआई का लगाकर दुरपयोग कर रही है। रैली में तृणमूल नेता केशव राउत, विश्वजीत सिंह, आशीष मंडल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।