युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update
युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता और पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत सेना में भर्ती कराने के नाम पर लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसाइटी से कासगंज जिला निवासी अतुल माथुर को गिरफ्तार किया। माथुर के कब्जे से भारतीय नौसेना के पी- कैप, बैज, वर्दी, मोबाइल फोन, लैपटॉप, फर्जी मोहरे, कार समेत कई संवेदनशील सामग्री बरामद हुई, जिनके आधार पर वह युवाओं को लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था।