आयरलैंड को दो झटके

author-image
New Update
आयरलैंड को दो झटके

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत ने आयरलैंड के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में आयरिश टीम को पारी के पहले ओवर में ही दो झटके लगे हैं। पारी की पहली गेंद पर एमी हंटर रन आउट हो गई थीं। दो रन लेने के चक्कर में हंटर ने अपना विकेट गंवाया। वह एक रन बना सकीं। इसके बाद पांचवीं गेंद पर रेणुकी सिंह ने प्रेंडरगास्ट को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। फिलहाल कप्तान एल डेलानी और गैबी लुईस क्रीज पर हैं। एक ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर पांच रन है।