New Update
/anm-hindi/media/post_banners/qPxcbSbWHrtJhiJih3eU.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज, रानीगंज: रानीगंज के रोनाइ इलाके के स्थित एस के एस पब्लिक स्कूल के सामने रानीमाला तालाब में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश पर जाने से सनसनी फैल गई। जब स्थानीय लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो तुरंत रानीगंज के पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस को खबर दी गई। रानीगंज फाड़ी के आई सी मानव घोष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पंहूची और लाश को तालाब से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि रोनाईं इलाके के रहने वाला कोई भी लाश की शिनाख्त नहीं कर पाया। पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गई। घटना के बारे ने जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी कविरुद्दीन हुसैन ने कहा कि आज सुबह एक व्यक्ति की लाश तालाब में पाई गई। पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र का कोई भी मृतक की पहचान नहीं कर पाया। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र 50 के आसपास होगी। उन्होंने आशंका जताई कि सुबह शौच के लिए आया होगा और किन्ही कारणों से तालाब में डूबने से मौत हो गई होगी। उन्होंने बताया कि मौत के असली कारणों पता पोस्ट मॉर्टम के बाद ही चलेगा। ​
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)