स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 6 विकेट से विजय रही। इस टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जरूर अपनी स्थिति मजबूत की थी लेकिन तीसरे दिन का पहला सेशन उसके लिए बेहद खराब रहा और वह टीम इंडिया को बड़ा टारगेट नहीं दे सकी। नतीजा यह हुआ कि अब चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज भारतीय टीम 2-0 की बढ़त बना चुकी है।