बिहार के इन 10 शहरों में शुरू हुई 5जी सर्विस

author-image
New Update
बिहार के इन 10 शहरों में शुरू हुई 5जी सर्विस

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: Airtel ने बिहार के 10 अन्य शहरों के लिए Airtel 5G Plus की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। अब एयरटेल के यूजर्स बेगूसराय, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, बाढ़, बिहारशरीफ, बिहटा, नवादा और सोनपुर में Airtel 5G Plus का इस्तेमाल कर सकते हैं। Airtel 5G Plus की सर्विस मुजफ्फरपुर, बोध गया, भागलपुर और पटना जैसे शहरों में पहले से ही है। अब Airtel 5G Plus की सर्विस बिहार से 14 शहरों में उपलब्ध हो गई है। एयरटेल की 5जी सर्विस अब देश के कुल 113 शहरों में उपलब्ध हो गई है।