एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का दूसरा दिन है और दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो चुका है। लंच तक भारत का स्कोर 88/4 था। अभी लंच के बाद दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं और जडेजा-कोहली ने भारत का स्कोर चार विकेट पर 100 के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाज बड़ी साझेदारी कर भारतीय टीम को मुश्किल से निकलना चाहेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले सत्र की तरह इस सत्र में भी विकेट लेकर भारत की पारी छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगी। 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 110 रन है।