स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जेब्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए स्पीकर ZEB-Rocket 500 को पेश किया है। ZEB-Rocket 500 को द जोकर और ब्लैक एडम दो आइकॉनिक डीसी कैरेक्टर में पेश किया गया है। ZEB-Rocket 500 एक ब्लूटूथ स्पीकर है और इसके लिए कंपनी ने डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और DC के साथ साझेदारी की है। ZEB-Rocket 500 को इनडोर और आउटडोर दोनों तरह के इस्तेमाल के लिहाज से डिजाइन किया गया है। ZEB-Rocket 500 में डुअल 7.62cm का ड्राइवर है और इसका आउटपुट 20W है। ZEB-Rocket 500 की स्पीकर कीमत 3,199 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 17 फरवरी यानी आज से अमेजन इंडिया से शुरू होगी।​