स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: घरेलू कंपनी U&i ने एक साथ दो नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जिनमें ईयरबड्स ‘F1 सीरीज’ और ‘हाउस सीरीज’ शामिल हैं। इन दोनों ईयरबड्स को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें हर वक्त ईयरबड्स की जरूरत होती है। U&i ने अपने इन ईयरबड्स की बैटरी को लेकर 40 घंटे के बैकअप का दावा किया है। इसमें आकर्षक LED लाइट्स दी गई है और प्रीमियम बिल्ड के साथ इसे ब्राइट येलो/ ब्लैक एवं ग्रे/ ब्लैक कोम्बो में खरीदा जा सकता है। F1 सीरीज को खासतौर पर गेमर्स एवं म्युजिक प्रेमियों के लिए डिजाइन किया गया है। U&i के नए ‘F1 सीरीज’ एवं ‘हाउस सीरीज’ TWS ईयरबड्स 3,499 रुपये और 2,199 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं।​