स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली के केजी मार्ग एरिया में एचटी टावर की पांचवीं और छठी मंजिल पर बीबीसी का ऑफिस है। यहां आयकर विभाग की 24 लोगों की टीम ने सर्वे किया। बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में 14-15 फरवरी की रात तक आयकर विभाग का सर्वे चलता रहा। रात भर आयकर विभाग के अधिकारी जांच करते रहे। हालांकि उम्मीद है कि आज भी आयकर विभाग की टीम दफ्तर में जांच कर सकती है। वहीं इस मामले पर अमेरिका की तरफ से भी प्रतक्रिया सामने आई है। ​