स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रियलमी के नए फोन Realme 10 Pro 5G Coca-Cola एडिशन की आज यानी 14 फरवरी को पहली सेल है। Realme 10 Pro 5G Coca-Cola को इसी सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया है। Realme 10 Pro 5G Coca-Cola एक लिमिटेड एडिशन फोन है। इसे कोका-कोला के क्लासिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके बैक पैनल पर Coca-Cola का लोगो है और फोन को रेड एंड ब्लैक कलर में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। फोन को आज 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। ​