ADPC के सभी थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

author-image
New Update
ADPC के सभी थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: 13 फरवरी से 20 फरवरी के बीच आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जामुड़िया थाना क्षेत्र के कई इलाकों में जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड एवं जामुड़िया थाना के साझा सहयोग द्वारा जागरूक जागरूकता अभियान चलाया गया। सोमवार को जामुड़िया के सिनेमा मोड़,थाना मोड़ के साथ चांदा मोड़ पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूक किया गया। जिसमें यातायात कर रहे हैं लोगों को, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, नशे में गाड़ी ना चलाना, रोड क्रॉसिंग रोड सिगनल के अलावा यातायात के नियमों को लेकर हर आने जाने वाले लोगों को पुलिस के द्वारा जागरूक किया गया। इस मौके पर जामुड़िया थाना के प्रभारी राहुल देव मंडल, ट्रेफिक गार्ड के प्रभारी प्रसनजीत मंडल के अलावा पुलिस के कई अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।