ईसीएल का बिजली ट्रांसफार्मर हुआ चोरी

author-image
New Update
ईसीएल का बिजली ट्रांसफार्मर हुआ चोरी

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के डालमिया रेलवे साइडिंग के समीप सामडीह सड़क के किनारे चालू 50 केवीए के ट्रांसफार्मर को बीते मंगलवार देर रात चोरों के समूह ने तार काट कर ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार सुबह मामला प्रकाश में आया बताया जा रहा है कि डालमिया में रेलवे साइडिंग के कार्य के लिये 50 केवीए का ट्रांसफार्मर को लगाया था। जिसको बीते मंगलवार देर रात चोरों ने चोरी कर लिया। वही मामला प्रकाश में आते ही ईसीएल के बनजेमिहरी कोलियारी सुरक्षा प्रभारी चंद्रकांत शर्मा मौके पर पहुँचे एंव मामले को लेकर सालानपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया। वही मामले को लेकर सालानपुर पुलिस जांच कर रही है।