स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में कहर मचाते हुए 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट्स झटके हैं। रवींद्र जडेजा ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट करते हुए मेहमान टीम की जड़ उखाड़ फेंकी। रवींद्र जडेजा ने खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट करते ही नागपुर टेस्ट मैच में अचानक सनसनी पैदा कर दी, जिससे भारतीय फैंस को बहुत मजा आया।