तृणमूल समर्थक पर लगा कार्यालय पर कब्जा करने का आरोप
New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत तपसी इलाके के कुनूस्टोरिया कोलियरी इलाके में टीएमसी पार्टी ऑफिस से टीएमसी का झंडा हटा दिया गया। वही टीएमसी के बैनर को भी हटाया गया जिस पर ममता बनर्जी की तस्वीर लगी थी और पार्टी ऑफिस पर ताला जड़ दिया गया। यह आरोप किसी विपक्षी दल पर नहीं बल्कि तपसी क्षेत्र के टीएमसी नेता शेख ओकेश पर लग रहा है। इस बारे में तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष राजू मुखर्जी ने कहा कि टीएमसी का कोई कार्यक्रम होता था इसी कार्यालय से उस पर विचार विमर्श किया जाता था उन्होंने बताया कि टीएमसी के दो और कार्यालय हैं एक तपसी रेल गेट के सामने आज दूसरा लाइन पार के पास है लेकिन जिस तरह से उन्होंने बिना किसी से परामर्श किए पार्टी कार्यालय का ताला बदल दिया वह सर्वथा निंदनीय है उन्होंने कहा कि यह पार्टी विरोधी कार्य है जिस पर पार्टी को ही कार्यवाही करनी होगी। राजू मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने खुद शेख ओकेश को सुबह से कई बार फोन करके ऐसा करने से रोका था लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने ना सिर्फ पार्टी का झंडा हटा दिया बल्कि बैनर भी हटा दिया और कार्यालय पर अपना ताला लगा दिया उन्होंने कहा कि इस बारे में जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, खालिद अंसारी से लेकर पार्टी के उच्च स्तरीय नेताओं को इस बात की जानकारी दे दी गई है।
वही जब हमने इस बारे में शेख ओकेश से बात की तो उन्होंने कहा कि वह भवन उनका गेराज हुआ करता था विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था उन्होंने कहा कि यह कभी भी पार्टी कार्यालय नहीं था और यह उनका गेराज था जिसे उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी उन्होंने कहा कि वह अभी भी टीएमसी में ही है और क्योंकि इस पार्टी कार्यालय में नियमित तौर पर पार्टी की बैठक नहीं होती इसलिए उन्होंने पूरे सम्मान के साथ पार्टी का झंडा और पार्टी का बैनर हटाया और उस जगह पर लगाया जहां पर पहले से ही पार्टी कार्यालय है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर पार्टी को जरूरत होगी तो वह अपने गेराज को पार्टी के इस्तेमाल के लिए देने को तैयार हैं उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने जो कुछ किया वह पार्टी विरोधी कार्य है हालांकि इस बारे में टीएमसी अल्पसंख्यक नेता खालिद अंसारी से बात की तो उन्होंने इसे पार्टी विरोधी कार्य बताया और कहा कि शेख ओकेश का यह दावा सरासर गलत है कि वह पार्टी कार्यालय नहीं था उनका गेराज था उन्होंने कहा कि 2011 से ही यहां पर यह पार्टी कार्यालय है और यहां से पार्टी की काफी महत्वपूर्ण बैठक में होती थी वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने जो किया है वह पूरी तरह से पार्टी विरोधी कार्य है और अगर वह कहते हैं कि वह अभी भी टीएमसी में है तो मेरा उनसे सवाल है कि वह अब तक कहां थे और 2021 के विधानसभा चुनाव में उनकी क्या भूमिका रही।