भारत में आज आ रहा है मोटो का नया फोन

author-image
New Update
भारत में आज आ रहा है मोटो का नया फोन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मोटोरोला आज अपने नए स्मार्टफोन मोटो E13 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। Moto E13 एक ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो खासतौर पर एंट्री-लेवल यूजर्स के लिए होगा, और इसकी कीमत 7,000 रुपये से कम होगी। Moto E13 में 6.5 इंच की LCD स्क्रीन है जो डॉल्बी Atmos ऑडियो को सपोर्ट करती है। इसमें 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी606 प्रोसेसर शामिल होगा। इसके अलावा, Moto E13 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के एक्सटेंशन के साथ आएगा। कलर ऑप्शन के तौर पर ये फोन सफेद, नीला और काले कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी का स्पोर्ट मिलेगा। ​