शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अदालत ने सीबीआई को जमकर लगाई फटकार

author-image
New Update
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अदालत ने सीबीआई को जमकर लगाई फटकार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जांच कर रही सीबीआई की लापरवाही और सुस्त जांच को लेकर जमकर फटकार लगाई कलकत्ता हाईकोर्ट। अदालत ने सीबीआई को सात दिनों में एक रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया है। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अदालत की एकल पीठ ने जांच में शामिल अधिकारियों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा। न्यायाधीश ने बताया कि, उन्हें सीबीआई पर बिल्कुल भरोसा नहीं रह गया और ऐसा लगता है कि जैसे लंदन की जांच संस्था एमआई-5 को बुलाकर मुझे ही यह जांच करानी पड़ेगी। अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत करने की भी चेतावनी दी है।