ओप्पो का नया फोन लॉन्च

author-image
New Update
ओप्पो का नया फोन लॉन्च

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने अपने नए फोन Oppo Reno 8T 5G को लॉन्च कर दिया है। भारत में 3 फरवरी को इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। नए स्मार्टफोन को ओप्पो रेनो 8 सीरीज में तीसरे मॉडल के रूप में पेश किया गया है। फोन को 4G और 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले का सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ 1,080x2,412 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। Oppo Reno 8T 5G को वियतनाम में ब्लैक स्टारलाईट और सनसेट ऑरेंज शेड्स में पेश किया गया है। फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 35,000 रुपये रखी गई है।